बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एबीवीपी ने खोला मोर्चा, उपायुक्त कार्यालय के बाहर दिया धरना, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने आज पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ डीसी आफिस शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने बंगाल की टीएमसी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

एबीवीपी प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि टीएमसी की ममता सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है संदेशखाली की घटना पूरी देश को शर्मसार करने वाली है। संदेशखाली में महिलाओं के साथ रेप हो रहा है घिनौनी हरकतों पर ममता सरकार रोक लगाने में नाकाम रही है। शाहजहां शेख के घिनौने अपराध से वहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जिससे लोग वहां से पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को संदेश खाली में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करना चाहिए। एबीवीपी ने हालात सामान्य होने तक बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इस बारे डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा।