कांग्रेस सरकार में चल रही अस्थिरता के बीच जिस प्रकार से पिछले कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की 18 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को बिना बजट का प्रावधान किए 15 सौ रुपये मासिक देने की घोषणा की है वह उनकी हवा-हवाई व झूठी गारंटियों का एक हिस्सा है । वर्तमान में जो अस्थिरता का वातावरण प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भीतर बना है उससे जनता का ध्यान हटाने और आगामी लोक सभा चुनावों के मद्देनज़र लोगों को गुमराह करने के लिए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है । यह शब्द आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहे
भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहा कि अभी एक सप्ताह पहले ही हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये हर महीना देने के विषय में किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक व्यवस्था नहीं की गई थी और न ही इस प्रकार की कोई घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने बजट सत्र में की थी । परंतु आज वह अपनी सरकार में उपजे असंतोष और विद्रोह को देखते हुए अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और बिना बजट के ही इस प्रकार की तथ्यहीन और झूठी घोषणाएँ करने में लगे हुए हैं । पिछले कल शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि वह प्रदेश की 5 लाख महिलाओं को जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष तक है उन्हें पंद्रह सौ रुपये मासिक देंगे परंतु शायद वह भूल गए हैं कि प्रदेश में 18 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग की महिलाओं की संख्या 22 लाख है। और प्रदेश की उपरोक्त समस्त महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपये देने के लिए प्रदेश सरकार को प्रत्येक वर्ष लगभग चार हज़ार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी जबकि पिछले कल उन्होंने अपने बयान में कहा कि इसके लिए 800 सौ करोड़ रुपए वार्षिक खर्च आएगा । क्या इस विषय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपना स्पष्टीकरण जनता के मध्य नहीं देना चाहिए ?
अपनी सरकार में उपजी अस्थिरता और असंतोष को देखते हुए कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू “मरता क्या न करता” की स्थिति में आकर कभी कैबिनेट रैंक की और कभी बिना बजट के पंद्रह सौ रुपये मासिक महिलाओं को देने की रेवड़ियां बांटकर यह समझ रहे हैं कि वह जनता व कांग्रेस के मध्य अपने को और सशक्त कर पाएंगे परंतु यह उनकी ग़लत फ़हमी है । जो मुख्यमंत्री के अपने गृह जिला के विधायकों को संतुष्ट व अपने समर्थन में रख पाने में असफल रहा हो उससे प्रदेश की जनता क्या संतुष्ट होगी । आज प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से दुखी है और प्रत्येक वर्ग में इसे जुटी सरकार के प्रति असंतोष का भाव है। आगामी लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता इस झूठ की सरकार वाली कांग्रेस पार्टी को सभी लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड अंतर से हराकर आईना दिखाने वाली है यह तय है