एसपी कार्यालय परिसर व डीएसपी कार्यालय बिलासपुर के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
जिला बिलासपुर के गाँव दाबला के निवासी पवन कुमार पुत्र लक्ष्मी नंद निवासी गांव बड़ डाकघर दाबला ने इस बारे में पुलिस थाना घुमारवीं में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता को विदेश जाकर पैसे कमाने का शौक है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि इसका एक फैमिली फ्रेंड पंचकूला में रहता है। उसने बताया कि पंचकूला में एक ऐसी फैमिली है जो लोगों को विदेश भेजने का काम करती है। शिकायतकर्ता अपने मित्र के माध्यम से इस परिवार के सदस्यों से मिला। इन लोगों ने बताया यह लोग वर्क वीजा तथा कनाडा व अमेरिका देश की नागरिकता दिलवाने का काम करते हैं। इस परिवार के सदस्यों ने शिकायतकर्ता को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया। आरोप है कि यह लोग शिकायतकर्ता के घर पर भी आए। उन्होंने शिकायतकर्ता को बताया कि वर्क वीजा तथा कनाडा की नागरिकता दिलवाने के लिए 55 लख रुपए खर्च होंगे। आरोप है कि इस परिवार के चार सदस्य बारी-बारी उसके घर आकर 55 लाख अलग-अलग किस्तों में ले गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी दौरान यह लोग उसका पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज भी ले गए। आरोप है कि आरोपी गणों ने कुछ कागजात पर उसके हस्ताक्षर भी ले लिए हैं। लेकिन शिकायतकर्ता का कनाडा जाने का काम नहीं बना। पुलिस प्रवक्ता डी. एस. पी मदन धीमान ने इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए बताया बताया कि पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।