मंगलवार को सोलन के संस्कृत कॉलेज के बाहर हिमाचल प्रदेश शास्त्र संरक्षण छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा नारेबाजी की गई,

इस दौरान संस्कृत अकादमी शिमला द्वारा संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में शरीक हुए अकादमी के सचिव से मिलने को लेकर यह छात्र पहुंचे थे लेकिन छात्रों को कॉलेज परिसर के बाहर ही रोक कर कॉलेज के मैन गेट पर ताला लगाया गया,जिसका विरोध इन छात्रों द्वारा किया गया और यहां पर जमकर नारेबाजी की गई।

हिमाचल प्रदेश शास्त्र संरक्षण छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनी शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी संस्कृत छात्र आज अपने कॉलेज का बहिष्कार कर सोलन पहुंचे हैं उनका विरोध सिर्फ यह है कि BA और MA के छात्र भी अब संस्कृत शास्त्री की पोस्ट को लेकर अप्लाई कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि उनका उन लोगों से कोई भी द्वेष नहीं है लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं उसके खिलाफ वे लगातार विरोध कर रहे हैं।