महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां शुरु ,शिव महापुराण कथा सुन रहे श्रद्धालु

भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का महाशिवरात्रि सबसे बड़ा पर्व है. मान्यता है कि इस तिथि पर ही भगवान शंकर मां पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन भक्त महादेव के लिए उपवास रखते हैं. महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है,जिला के सभी शिवालय और मंदिरों में अभी से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना में लगे है नर्सिंग मंदिर सोलन में भी सुबह सवेरे श्रद्धालु आकार भगवान शिव की आराधना में जुट जाते है बता दे कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नर्सिंग मंदिर में धूमधाम से शिवरात्रि पर्व आयोजित हो रहा है कथावाचक दिनेश 29फरवरी से 9मार्च तक सुबह सवेरे मंदिर में शिव महापुराण का पाठ कर रहे है कथावाचक दिनेश कुमार का कहना है कि पिछले 10 सालों से मैं यहां शिवरात्रि पर्व पर आता हूं और शिव महापुराण पाठ करता हूं सुबह सवेरे से ही मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए आते हैं

उनका कहना है कि इस दिन सच्ची भक्ति और निष्ठा के साथ व्रत करने वालों से महादेव अवश्य प्रसन्न होते हैं और उनकी समस्त मनोकामना पूरी करते हैं. महाशिवरात्रि का यह पावन दिन हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने के लिए उत्तम माना जाता है.