मोमबत्ती जलाकर सरकार के विरुद्ध डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ मरीजों ने भी प्रकट किया अपना रोष

 

चौदहवे दिन भी ओपीडी के बाहर ढाई घंटे तक लटके ताले,परेशान हुए मरीज,डॉक्टर्स एसोसिएशन की ढाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी

_आश्वासन पर नही रुकेगा इस बार प्रदर्शन

 

एनपीए बहाल समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर जहां डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपने रोष प्रदर्शन को अब उग्र करते हुए ढाई घंटे के लिए पेन डाउन स्ट्राइक शुरू किए आज 14 दिन बीत चुके है , परंतु अभी तक डॉक्टर्स एसोसिएशन की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी,, जहां बीते 14 दिनों से ढाई घंटे तक ओपीडी पर ताले लटके रहे, तो वही आज डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ मरीजों ने भी मोमबत्ती जलाकर अपना रोष भी व्यक्त किया, जहां डॉक्टर की स्ट्राइक को आज 14 दिन हो चुके हैं तो वही इसका खामियाजा अब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी है बावजूद इसके मरीजों को 9:30से 12बजे तक ओपीडी के बाहर डॉक्टर्स का इंतजार करना पड़ रहा है,,
आज14वे दिन भी अपनी मांगो को लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ढाई घंटे तक सेवाएं बंद रखी,,

हिमाचल प्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन के सोलन इकाई के प्रधान डॉ कमल से जब बात की तो उनका कहना है की अंधकार में डूबी सरकार को हमने आज मोमबत्ती जलाकर जागने का प्रयास किया है शायद अब प्रदेश सरकार जाग जाए और हमारी मांगों को सुन सके,, स्वास्थ्य मंत्री का भी यही कहना है कि हम सरकार पर दबाव बना रहे हैं परंतु इस बार जब तक हमारी मांगों को नहीं सुना जाएगा तब तक हमारी स्ट्राइक जारी रहेगी,, आज तो हमने सिर्फ मोमबत्ती जलाई है परंतु 7 मार्च से ओपीडी सर्विस पूरी तरह से बंद हो जाएगी,, हालांकि उसे समय भी हम आपातकालीन सेवाएं जारी रखेंगे
परंतु इस बार झूठे आश्वासन पर हमारी स्ट्राइक खत्म नहीं होगी अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो आगामी दिनों में हमारा प्रदर्शन और उग्र होता जायेगा,,33दिन काले बिल्ले लगाने के बाद आज हमे पेन डाउन स्ट्राइक पर सातवा दिन है परंतु अभी तक हमें मुख्यमंत्री से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है , जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक यह प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहेगा।

उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने हमारी एक डिमांड को तो मान लिया है उन्होंने हमारे प्रमोशन डीपीसी की मांग को मान लिया जिसके लिए हम उनका आभार भी व्यक्त करते है।7मार्च तक अभी हमारी स्ट्राइक किसी तरह से चलेगी और 7 मार्च को 2900 डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे।