हवा में मौजूद बेहद छोटे प्रदूषक कण फेफड़ों को करते है कमजोर, बढ़ता है टीबी का खतरा: डॉ अजय

स्वास्थ्य विभाग सोलन जिला को टीवी मुक्त बनाने के लिए टीबी में रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह का कहना है कि जिला को टीवी मुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यक्रम चल हुए हैं पंचायत स्तर पर जाकर जागरूकता फैलाई जा रही है इसके साथ ही गांव फैक्ट्री और लोगों के घर में जाकर स्वास्थ्य विभाग एयर क्वालिटी की भी जांच कर रहा है क्योंकि वायु प्रदूषण टीबी की बीमारी को फैलाने का एक बड़ा कारक है। दरअसल प्रदूषित वायु में मौजूद कण हमारी सांसों के जरिए हमारे फेफड़ों में जा कर फेफड़े की नलियों में सूजन पैदा कर देते हैं। कई जगहों पर घाव भी हो जाता है। ऐसी जगह जहां घाव या सूजन हो वहां टीबी का बैक्टीरिया काफी तेजी से बढ़ने लगता है।

डॉ अजय का कहना है कि अगर टीबी मुक्त जिला बनाना है तो एक व्यक्ति को साथ मिलकर कार्य करना होगा , आयुष विभाग,केमिस्ट एसोसिएशन और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से आज टीवी के मरीजों में अब कमी आने लगी है ,, अगर ऐसा ही चला रहा तो जिला जल्द ही टीवी मुक्त बन जायेंगे,,
बता दें कि एयर पॉल्यूशन सबसे ज्यादा बद्दी नालागढ़ में टीवी के मामले सामने आने का अंदेशा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है और वहां फैक्ट्री में जाकर एयर क्वालिटी की जांच कर रहा है ताकि खतरा पढ़ने से पहले उसका समाधान किया जा सके।