टीबी को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग जिला में कार्य कर रहा है,लगातार डॉक्टरों,नर्सों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा वर्करों, दवाई विक्रेताओं के साथ बैठक कर जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा है इसी कड़ी में शनिवार को आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर के लोगों के लिए शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया है,जिसमे किस तरह से जिला को टीबी मुक्त बनाना है लोगों को कैसे जागरूक किया जाए ताकि लोगों को इसके लक्षणों और इसके बचाव के बारे में जानकारी मिल सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग सोलन डॉ अजय सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कार्यशाला का आयोजन आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल परिसर में किया गया है,जिसमे आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफीसर की ट्रेंनिग करवाई गई है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल से आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर नए फार्मेसी ऑफिसर्स के साथ टीबी को लेकर चर्चा की गई है क्योंकि अब आयुर्वेदिक अस्पतालों में टीबी का उपचार किया जाएगा। वर्ष 2023 में 2100 से ज्यादा मरीजों को डायग्नोज किया गया है।