शहर के वार्ड नंबर 8में फट्टा नाला , वार्ड वासियों की फसले हुई नष्ट,निगम पीडब्ल्यूडी नही ले रहे कोई संज्ञान

सोलन शहर के जोनाजी रोड पर आज भारी बारिश के चलते नाला फट गया और नाले का सारा गंदा पानी स्थानीय लोगों के खेतों में चला गया इसके चलते फसलों को खासा नुकसान तो पहुंचा ही इसके साथी लोगों का रास्ते पर चलना भी दुश्वार हो गया था जब स्थानीय लोगों से इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि जब भी बारिश होती है तो स्थिति यहां यही बन जाती है कई बार हम इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम को अवगत करवा चुके हैं परंतु दोनों ही एक दूसरे पर बात टाल देते है ,, जिसका खामियाजा बारिश आने पर हमें भुगतना पड़ता है।

स्थानीय निवासी भूपेंद्र से जब बात की तो उनका कहना है कि आज नाले का सारा गंदा पानी मेरे खेत में चला गया और सारी फसल नष्ट हो गई खेत किनारे लगी रिटेनिंग वॉल भी अब गिरने ही वाली है आखिर जो मेरा नुकसान हुआ है उसका मुआवजा मुझे कोन देगा , मेरी लहसुन की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है और लगभग 60 से 70000 का नुकसान हो चुका है,, और जिसका जिम्मेवार नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग है

मेरी पूरी लहसुन की फसल खराब हो चुकी है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी यहां हालात ऐसे ही बने रहते हैं तो वहीं जब अन्य वार्ड वासियों से बात की तो कमल का कहना है कि मै वार्ड नंबर आठ का निवासी हूं और कई बार इस बारे में नगर निगम पीडब्ल्यूडी विभाग को बता चुका हूं इस नाले की वजह से अब तो हमारे घरों में भी दरारें आ चुकी है परंतु फिर भी आज तक इसे सही ढंग से नहीं बनाया गया आखिर कब तक हम इस तरह की समस्याओं से जूझते रहेंगे अब तो हमारा स्थानीय विधायक और प्रशासनिक का अधिकारियों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द नाले को दुरुस्त किया जाए ताकि इस तरह की असुविधाएं हमें ना हो।