बद से बदतर हुए सुबाथू रोड के हाल इतना ट्रैफिक होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग बेखबर

सोलन के सुबाथू रोड की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है,, सबसे ज्यादा व्यस्त रोड होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क की दुरूस्तता बनाए रखने में नाकाम ही साबित हो रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस रोड पर अब इतने गड्ढे पड़ चुके हैं कि पता लगाना मुश्किल हो गया है कि गड्ढों में सड़क है या सड़क पर गड्ढे,,, आज तो इस रोड पर हालात यह बन गए की सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया स्कूल के बच्चे तो रेलिंग से लिपट कर सड़क पार कर रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा तो बढ़ ही गया है

पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी का खामियाजा इन दिनों वाहन चालकों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है बीते दिनों कड़कड़ाती धूप में भी सड़क के यही हाल थे और आज बारिश होने पर भी हालात वही बने हुए है
आज तो लोगो का सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है
जब इस बारे में स्थानीय निवासियों से बात की तो उमेश का कहना है कि सड़क पर भर पानी से आज हम इतने परेशान है कि सड़क पार करना भी मुश्किल हो चुका है सड़क पार करने के लिए भी लिफ्ट लेनी पड़ रही है,, अभी स्कूल के बच्चों की छुट्टी का समय हो ही चला है और अधिकतर बच्चे तो रेलिंग के सहारे सड़क पार कर रहे हैं अगर वह गिर जाते हैं तो उसका कौन जिम्मेवार होगा हम प्रशासन से यह पूछना चाहते हैं क्यों पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क की मुरम्मत करवाने में असमर्थ है,, स्थानीय विधायक भी और कोई ध्यान नहीं दे रहे।

इसी सड़क पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है और इसकी स्थिति ही बदहाल है आखिर कब तक हम इसी तरह खतरों के खिलाड़ी बनकर सड़क पार करते रहेंगे अधिकतर दो पहिया वाहन चालक तो सुबह से लेकर यहां गिर कर चोटिल भी हो गए पर विभाग नहीं जागा।

हमारी प्रशासन से मांग है कि सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए इसकी ग्रेडिंग सही की जाए और जितने भी गड्ढे पड़े हैं उन्हें भी पीडब्ल्यूडी विभाग भर दे ताकि जो दुर्घटनाओं का खतरा यहां बना है वह कम हो सके।