जिसकी वजह से शहर वासियों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। एक ताज़ा मामला वार्ड नंबर 3 में बीएल स्कूल के समीप देखने को मिला जहाँ बारिश आने से सड़क का सारा पानी स्कूल की सीढ़ियों में में आ गया और वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए। गौरतलब बात यह है कि नगर निगम द्वारा कुछ महीने पहले ही यहाँ जल निकासी के लिए पाइप बिछाई गई थी लेकिन वह भी देख रेख के अभाव के कारण बंद हो गई है। परिणाम स्वरूप सड़क का सारा पानी सीढ़ियों पर आ रहा है। जिसकारण सीढ़ियों से बच्चों के साथ साथ आम जन का निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया।
व्यवसायी रचित साहनी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कुछ वर्ष पूर्व मॉल रोड पर पाइपें बिछाई गई थी लेकिन वह सभी बंद पड़ी है। बारिश का सारा पानी नालियों की बजाए सड़कों पर बहता है जिसकी वजह से आने जाने वालों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बीएल स्कूल के बच्चों को भी भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को चाहिए कि जल्द ही इस व्यवस्था को दरुस्त करे और स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ आम जन को भी राहत प्रदान करें।