3 मार्च को जिला भर में 78526 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत “दो बूंद जिंदगी की” पिलाई जाएगी,इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। वही वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन परिसर से एक वैन भी ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए रवाना कर दी गई है।
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य विभाग सोलन की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राधा चौहान ने जानकारी देते बताया कि 3 मार्च को जिला के 448 बूथों पर 78526 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी,उन्होंने कहा इसको लेकर विभाग द्वारा तैयार यहां पूरी कर चुकी है। वहीं आज से एक वैन भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी पिलाने को लेकर जागरूक करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।