रेडी फहड़ी पर काम करने वाले लोग दिन भर धूप मैं तप कर और बरसात में भीग कर अपनी जीवन का गुजर बसर करते हैं। जिला सोलन की अगर बात करें तो निगम की ओर से रेडी फड़ी धारकों को के लिए एक वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया था परंतु अभी तक उसे वेंडर मार्केट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में रेडी फड़ी धारकों के लिए एक प्रकोष्ठ तैयार की है जिसके लिए समाजसेवी तरसेम भारती को प्रदेश रेडी पड़ी प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनाया गया है। इसके अंतर्गत आने वाले सभी रेडी-धारकों को के लिए उचित कार्य किए जाएंगे और उन्हें किस तरह से लाभ मिले इस बारे में मंथन किया जाएगा और इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए तरसेम भारती ने बताया कि जिला सोलन में बन रही वेंडर मार्केट को जल्द ही बना कर तैयार किया जाएगा और उसे जल्द ही रेडी-एफडी धारकों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा अब और साथ ही उन सभी रेडी पाटीदार को की जानकारी इकट्ठी की जाएगी और उनके प्रति यह प्रकोष्टि कार्य करेगी।