ढोल नगाड़ों के साथ हुआ सीएम सुक्खू का सोलन में स्वागत,सुक्खू सरकार जिंदाबाद के लगे नारे

हिमाचल में सियासी उठापटक थमने के बाद एक बार फिर से सरकार ने जमीनी स्तर पर आकर विकास कार्यों को तेजी देने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन के कसौली विधानसभा के प्रवास पर रहें,जहाँ उन्होंने करीब 88 करोड़ रुपए के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ सुक्खू जिंदाबाद के नारों के साथ सीएम का स्वागत किया गया। सीएम के साथ इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, सीपीएस रामकुमार, संजय अवस्थी व विधायक कसौली विनोद सुल्तानपुरी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने धर्मपुर सब्जी मंडी मैदान में कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए,इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के मंडोधार स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज का लोकार्पण किया वहीं सब्जी मंडी धर्मपुर में APMC के विश्रामगृह का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम ने इसके बाद बड़ोग,बोहली तथा भोजनगर क्षेत्र के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना लोगों को समर्पित की।