सोलन के धर्मपुर में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के बागियों को आस्तीन के साँपों और नागों की उपमा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से गद्दारी करने वाले विधायक मुँह छुपाते हुए होटलों में कैदियों की तरह रहने को मजबूर हो चुके है। अगर वह बड़े कद्दावर नेता थे तो वह पार्टी को छोड़ आज़ाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरते। उन्होंने कहा कि भाजपा जितने विधायकों को चुराना चाहे चुरा ले जितनी अड़चने पैदा करनी है कर के देख ले कांग्रेस सरकार हर बाधा को पूरा करने में सक्षम है लेकिन जिन विधायकों ने पैसे के लिए अपना ज़मीर बेच दिया उन्हें अब नींद आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि लेकिन वह दावा करते है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार रहेगी और कुछ वर्षों में हिमाचल एक मजबूत प्रदेश बन कर देश में उभरेगा। लेकिन कांग्रेस के गद्दारों को हिमाचल की जनता बक्शने वाली नहीं है वह आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका मुहतोड़ जवाब देगी।
बाइट सी एम्
वहीँ इस मौके पर विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि जो विधायक उनके साथ जीत कर आए थे आज वह चोर और डाकू बने नज़र आ रहे है। उन्होंने पार्टी और प्रदेश के साथ विश्वासघात किया है। उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ना नहीं चाहिए।