सोलन में गहराया पेयजल संकट, ठंड के दिनों में पानी के लिए हुई त्राहि त्राहि 

 

_मुंह धोने के लिए भी करना पड़ रहा मिनरल वॉटर का उपयोग

सोलन शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। बीते 10 दिन से लोगों को शहर में चौथे व पांचवें दिन पानी की आपूर्ति हो रही है। नगर निगम का कहना है कि इन दिनों 50 प्रतिशत कम पानी मिल रहा है जिस कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

सोलन शहर में हर साल सर्दियों में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। तीन माह तक लोगों को चौथे व पांचवें दिन पानी मिलता है। सोलन शहर में दो पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके बावजूद शहर की करीब एक लाख आबादी पानी के लिए तरस गई है। सोलन शहर में प्रतिदिन करीब 20 लाख गैलन पानी की जरूरत होती है। नगर निगम द्वारा शहरवासियों को एक दिन छोड़कर यानी तीसरे दिन पानी दिया जाता था ,परंतु अब उन्हे पानी की आपूर्ति के लिए तरसना पड़ रहा है।

जिस पर अब आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस और बीजेपी का घेराव करना शुरू कर दिया है , आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने तो पानी पर ही राजनीति कर निगम में सत्ता हासिल की परंतु उनकी नियत सही न होने के चलते शहर वासी इन दिनों पानी के लिए तरस रहे हैं, ठंड के दिनों में ही इस तरह पानी का संकट गर्माना शर्मसार है अब तो निगम में कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशी है परंतु फिर भी शहर वासी तरस रहे हैं अब तो हालत यह बन गए हैं कि मुंह धोने के लिए भी मिनरल वाटर का उपयोग करना पड़ रहा है आखिर क्या कर रही है कांग्रेस और भाजपा क्यों शहर वासी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं शायद वोट तक ही उन्हें शहर वासियों की जरूरत थी अब सुविधाएं देने में निगम भी नाकाम ही हो रही है।