_आश्वासन पर नही रुकेगा इस बार प्रदर्शन
मरीजों को हो रही असुविधा की सरकार है जिम्मेदार
बाइट_डॉ०कमल अटवाल
हिमाचल प्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन प्रधान सोलन इकाई
एनपीए बहाल समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर जहां डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपने रोष प्रदर्शन को अब उग्र करते हुए ढाई घंटे के लिए पेन डाउन स्ट्राइक शुरू किए आज दस दिन बीत चुके है , परंतु अभी तक डॉक्टर्स एसोसिएशन की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी,, जहां बीते 10 दिनों से ढाई घंटे तक ओपीडी पर ताले लटके रहे ,
जहां डॉक्टर की स्ट्राइक को आज दसवां दिन हो चुके हैं तो वही इसका खामियाजा अब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी है बावजूद इसके मरीजों को 9:30से 12बजे तक ओपीडी के बाहर डॉक्टर्स का इंतजार करना पड़ रहा है,,आज आठवें दिन भी अपनी मांगो को लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ढाई घंटे तक सेवाएं बंद रखी, तो वही मरीजों को हो रही परेशानियों के लिए भी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया।
हिमाचल प्रदेश डॉक्टर एसोसिएशन इकाई सोलन के प्रधान डॉक्टर कमल अटवाल से जब बात की तो उनका कहना है कि बीते कल सीईसी मेंबर्स की स्वास्थ्य मंत्री के साथ वार्ता हुई थी उसमें भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि हमने एनपीए बंद नहीं किया है क्या परंतु ब्यूरोक्रेट्स के चलते इसे लागू भी नहीं किया जा रहा है ,, और हमें आश्वासन है कि प्रदेश सरकार जल्द ही एनपीए सहित हमारी मुख्य पांच मांगों को जल्द बहाल कर दिया जायेगा,, परंतु अब तो हमें पेन डाउन स्ट्राइक पर भी 10 दिन हो चुके हैं सरकार आंखों में मूंदे सब देख रही है शायद उन्हें फर्क ही नहीं पड़ रहा है हम अपना हक मांग रहे है और क्षेत्रीय अस्पताल में ओपीडी बंद होने के चलते मरीज को हो रही असुविधा के लिए भी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को ही जिम्मेवार ठहराया, डॉ कमल का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार पहले ही हमारी मांगों को मान लेती तो मरीजों को इस तरह असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता।