सोलन के रेलवे स्टेशन के समीप -एक कार अनियंत्रित हो कर अचानक सड़क से निर्माणाधीन पार्किंग में जा गिरी। कार में दो युवक सवार थे। जो सकुशल कार से निकाल दिए गए। गनीमत यह रही कि जब यह कार गिरी तो उसकी छत में सरिये जा घुसे। इन सरियों ने स्प्रिंग का काम किया और कार को ज़मीन पर गिरने से बचा लिया और कार हवा में ही लगत गई। अगर कार सरियों में न फस्ती तो कार में सवार युवकों को गंभीर चोटें आ सकती थी। गौर तलब है कि जहाँ से कार गिरी वहां सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम ने कोई भी रेलिंग नहीं लगाई है। अगर रैलिंग लगी होती तो यह दुर्घटना न घटती। क्षेत्र वासियों ने इस घटना का जिम्मेदार नगर निगम को ठहराया है और मांग करते हुए कहा है कि यहाँ जल्द रैलिंग लगाई जानी चाहिए।
अधिक जानकारी देते हुए चश्मदीत प्रवासी ने बताया कि जब गाडी आए तो गहरे मोड़ पर चालक का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और कार सरकती हुई खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही एक बड़ा धमाका हुआ और वह युवकों को बचाने में जुट गए। उन्होंने बताया कि कार में दो युवक थे उन्होंने उन्हें कार से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि कार सरियों में फंस कर नीचे गिरने से बच गई जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होते होते टल गई।