लोक सभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए नोडल व सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण ।

जिला लाहौल स्पीति स्थित केलांग में आज लोकसभा चुनाव 2024 के सफल आयोजन की दृष्टिगत सभी नोडल और सेक्टर अधिकारियों को उपयुक्त सभागार में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने की उन्होंने प्रशिक्षण से संबंधित अधिकारियों को चुनाव से पूर्व चुनाव के दिन उनकी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी । प्रशिक्षण में चुनाव को चिन्हित करने व इन क्षेत्रों में उचित प्रबंध करने के बारे में ही बताया गया।
उपायुक्त ने कहा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की कार्य तथा निष्पक्ष निर्वाचन में इस कमेटी की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छःसदस्य कमेटी के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी इसके सदस्य सचिव होते है । यह कमेटी निर्वाचन में पेड न्यूज के अलावा चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों विज्ञापनों की निगरानी करती है तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए दिए जाने वाले विज्ञापनों की पूर्वानुमति प्रदान करने का कार्य करती है ।
उपायुक्त ने कहा प्रशिक्षण में वोटर हेल्पलाइन दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उपलब्ध सक्षम ऐप और पोस्टल बैलट की जानकारी भी दी गई ।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रजनीश शर्मा द्वारा नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई । लोकसभा चुनाव में आवंटित कार्यों की जिम्मेदारी पूर्ण कर्मठता , व ईमानदारी से निभाने और भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान नोडल अधिकारी व उनके संबंध सहायक कर्मचारी को चुनाव कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत भी दी।
सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने पोलिंग पार्टी तथा पोलिंग के दिन प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने नोडल अधिकारियों को विस्तृत विस्तृत जानकारी दी ।