निगम की डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली पर उठे सवाल, पानी का सही वितरण नहीं कर रही नगर निगम

सोलन शहर में जहां ठंड के दिनों में पानी का संकट गरमाया हुआ है तो वहीं अब नगर निगम की डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली पर भी सवाल उठने शुरू हो चुके हैं शहर वासियों ने निगम की पानी वितरण प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि निगम अपने चहितो को ही पानी की सप्लाई प्रॉपर दे रही है,,

शहर के वार्ड नंबर 15 उदय विहार निवासियों का कहना है कि हमारे वार्ड में जो नई लाइन बिछी है उनमें तो प्रॉपर पानी की सप्लाई हो रही है परंतु पुरानी लाइन ठप पड़ी है और हम पानी के लिए तरस रहे हैं,, स्थानीय निवासियों से जब बात की तो प्रवीण और प्रतिमा का कहना है कि नगर निगम हमारे साथ दोगला व्यवहार कर रही है हमें तो 10 से 12 दिन बाद पानी की सप्लाई मिल रही है, परंतु शहर में जो नई लाइनें बिछी है उनमें तो प्रॉपर पानी की सप्लाई हो रही है तो हमें क्यों पानी नही मिल रहा ,, अन्य वार्डों की तो छोड़ो हमारे ही वार्ड में कुछ घरों को तो रोजाना पानी की सप्लाई मिल रही है परंतु कुछ लोग बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं निगम यह दोगला व्यवहार करना छोड़ दे और सभी को प्रॉपर पानी की सप्लाई दे,, हमने अपने पार्षद और मेयर को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चुना है ना की इस तरह से दोगला व्यवहार करने के लिए।