टीबी को लाकर कार्यशाला हुई आयोजित,36कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रहे उपस्थित

टीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सोलन रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है और टीवी मुक्त जिला बनाने की दिशा में निरंतर कार्यरत है आज भी जिला अस्पताल में टीवी को लेकर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 36 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर उपस्थित रहे और टीवी के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया और बताया गया कि टीवी के मरीजों को किस तरह से उपचार दिया जाना चाहिए,, जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी व टीवी विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टीवी को लेकर रोजाना नए आयाम स्थापित कर रहा है और टीवी को जन्म मानस तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है और उन्हें बता रहा है कि टीवी कोई ला इलाज बीमारी नहीं है 6 महीने में टीवी का इलाज संभव है और अब तो ब्लॉक स्तर पर भी सभी मशीन पहुंच चुकी है जिला स्तर पर निक्शेमित्र कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके चलते भी स्वास्थ्य विभाग टीवी में नए आयाम स्थापित कर रहा है अभी तक जिला की 42 पंचायतें टीवी मुक्त हो चुकी है, अब तो जो मशीन जिला के धर्मपुर अस्पताल में स्थापित की गई थी उन्हें भी सभी अस्पतालों में स्थापित कर दिया गया है सीबी नेट मशीन और टू नेट मशीन के माध्यम से अब टीवी के मरीजों को फाइंड आउट करना बिल्कुल आसान हो चुका है।

डॉ अजय का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग जिस तरह टीवी को लेकर नए-नए आयाम रोजाना स्थापित कर रहा है तो लगता है कि जल्द ही जिला टीवी मुक्त बन जाएगा