किरतपुर-मनाली फोरलेन के दोनों छोर पर 100-100 मीटर जमीनों की फ्रीजिंग से भाजपा नाराज

किरतपुर से मनाली फोरलेन मार्ग (Kiratpur- Manali fourlane) के दोनों छोर पर 100-100 मीटर तक जमीनों को फ्रीजिंग करने व अगले 05 सालों तक किसी भी प्रकार की कोई भी कंस्ट्रक्शन करने पर पाबंदी लगने के प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है।

प्रेसवार्ता के दौरान हिमाचल भाजपा के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल। 

सर्किट हाउस बिलासपुर (Circuit House Bilaspur) में प्रेसवार्ता के दौरान हिमाचल भाजपा के महामंत्री व बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने 19 जून को कैबिनेट द्वारा इस निर्णय को मंजूरी देने व अब इस पर नोटिफिकेशन जारी करने को तुगलकी फरमान बताते हुए प्रदेश की जनता के साथ एक बड़ा धोखा बताया है।

भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल का कहना है कि भाखड़ा विस्थापन का दर्द सह चुकी बिलासपुर की जनता ने फोरलेन विस्थापन का भी दंश झेला है। बावजूद इसके किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग के दोनों छोरों पर 100-100 मीटर तक जमीनों को 5 सालों के लिए फ्रिज करना उनके साथ धोखा है।  इसके चलते फोरलेन विस्थापित लोग रहने के लिए मकान बनाने से लेकर व्यवसाय के लिए दुकान व ढाबा तक नहीं बना पाएंगे, जिससे आने वाले समय में पर्यटक बिलासपुर नहीं रुकेगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को फोरलेन बनने से किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं होगा। त्रिलोक जम्वाल ने प्रदेश सरकार से जल्द ही नोटिफिकेशन को वापिस लेने या फिर फोरलेन के दोनों ओर 100 मीटर तक जमीन अधिग्रहण करने की मांग करते हुए बिलासपुर जिला में पर्यटन हब बनाने की मांग की है ताकि बिलासपुर में भी पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। जम्वाल ने जल्द ही इस नोटिफिकेशन को वापिस न लिए जाने पर भाजपा द्वारा विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए लोगों के हितों में जन आंदोलन करने की प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी है।