चम्बा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी में दो दिन पहले हुई भारी बर्फबारी से डलहौजी से खजियार को जाने वाला मार्ग बंद हो गया है

जिसके चलते मार्ग को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है बर्फबारी के बाद जहां पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर डलहौजी प्रशासन द्वारा भी पर्यटकों को हिदायतें से दी जा रही है कि वह डलहौजी से खजियार को जाने वाले मार्ग पर बर्फ की मोटी परत पर गाड़ी लेकर ना जाए फिसलन होने से भी दिक्कत हों सकती है। पुलिस को भी निर्देश दिए गए है की पर्यटकों और आम लोगों को आगे जाने नही दे अगर कोई जाए तो गाड़ी लेकर ना जाए ज्लांकि पीडब्ल्यूडी विभाग को भी मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए गए है ताकि सड़क बेहतर हो सके और पर्यटक आसानी से डलहौजी से खजियार जा सके ।

वी ओ……
वहीं दूसरी और डलहौजी के तहसीलदार रमेश चौहान का कहना है की बर्फबारी से मार्ग बंद हुए है उन्हे खोलने का प्रयास जारी है डलहौजी से खजियार को जाने वाले मार्ग पर बर्फ की मोटी परत देखने को मिल रही है ,जिसे साफ करने का कार्य किया जा रहा है हालांकि पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए है की पर्यटकों को आगे नही जाने दें क्योंकि सड़क पर काफी फिसलन है इससे दिक्कतें हो सकती है पीडब्ल्यूडी विभाग को भी मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए है ।