सोलन में मोटे अनाज को लेकर राज्यस्तरीय ईट राइट मिलेट्स मेले का हुआ आयोजन,स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने की अध्यक्षता

ठोडो मैदान सोलन में शनिवार को मोटे अनाज को लेकर राज्यस्तरीय ईट राइट मिलेट्स मेले का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल द्वारा की गई उनके द्वारा यहां पर लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लोगों से भी आग्रह किया कि मोटे अनाज की तरफ आगे बढ़े ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ पौष्टिक भोजन मिल सके।

उन्होंने कहा कि आज की प्रदर्शनी में विभिन्न जिला के लोगों ने प्रदर्शन लगाई है जिसमें ज्वार, बाजरा, रागी इस तरह की मोटे अनाज को दिखाया गया है जो आज के समय में खत्म होते जा रहे हैं ऐसे में इन अनाजों की तरफ हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है और इसको लेकर युवाओं को भी जागरूक करना होगा कि वे लोग इसकी खेती को लेकर आगे आएं।

बता दें कि आज आयोजित राज्यस्तरीय ईट राइट मेले में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है सुबह जहां मिनी मैराथन का आयोजन किया गया वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी यहां पर आयोजन किया गया है। यहां पर बेहतर प्रदर्शनी का प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा वहीं लोगों को मोटे अनाज के प्रति आगे बढ़ाने के लिए जानकारी भी दी जा रही है।