शहर में घूम रही अनजान महिला लेबर ऑफिसर बनकर कर व्यापारियों के मांग रही लाइसेंस

सोलन शहर में इन दिनों फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसा ही मामला इन दिनों चर्चाओं में आ रहा है शहर के बाजारों में एक महिला लेबर ऑफिसर बनकर जा रही है और व्यापारियों से उनकी दुकान के लाइसेंस वह अन्य डॉक्यूमेंट दिखाने को कह रही है,,
व्यापारी मुकेश गुप्ता ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि लगातार यह मामला इन दिनों शहर में चर्चाओं में रह रहा है एक महिला अपने अन्य साथियों के साथ लेबर ऑफिसर बनकर शहर के बाजारों में जा रही है और लाइसेंस अन्य डॉक्यूमेंट व्यापारियों से मांग रही है जब इस बारे में लेबर ऑफिस सोलन से बात की तो उनका कहना है कि हमारे स्टाफ में कोई महिला है कि नहीं,, यह महिला सिर्फ तुम कर रही है यह कोई लेबर ऑफिसर नहीं है मैं सभी व्यापारियों से अपील करता हूं कि अगर किसी की भी दुकान में यह महिला आती है तो तुरंत लेबर ऑफिस या फिर पुलिस को सूचना दें इस तरह ही फ्रॉड के मामले सामने आते हैं अभी तो यह एक महिला ही बाजार में आ रही है क्या पता इनका कितना बड़ा ग्रुप होगा उनका कहना है कि इस बारे में लेबर ऑफिसर को भी अवगत करवा दिया है और आगामी जांच भी जारी है जल्द महिला का पता लगा दिया जाएगा।