पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन देहरा दोफाड़ हो गई है। अध्यक्ष पद से सुनील कश्यप को हटाकर जेपी वालिया को अध्यक्ष बनाया तो सामने आए सुनील कश्यप, बोले एसोसिएशन में 60 लोग 15 ठेकेदार तय नहीं करेंगे कि प्रधान कौन होगा। ऐसा ही मामला कोटला बेहड़ पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों की यूनियन में भी सामने आया है। बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और जसवां प्रागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर के पीडब्ल्यूडी में हो रहे ठेकों के आवंटन के खुलासे के बाद पीडब्ल्यूडी के देहरा और कोटला बेहड़ के दिविजनों में हलचल पैदा हो गई है।
दरअसल पीडब्ल्यूडी डिविजन देहरा में ठेकदारों को टैंडर आवंटित करने में कुछ भाई भतीजावाद हो रहा था। जिसकी वजह से कुछ ठेकेदारों ने इक्कठे होकर इसका विरोध शुरु कर दिया। उन्होंने सुनील कश्यप के उपर ठेकेदार हित में काम न करने के आरोप लगाए। उसके बाद कांग्रेस से संबंध रखने वाले नए बने प्रधान जेपी वालिया ने अपनी कार्यकरिणी की घोषणा भी कर दी। बीजेपी नेता विवेक पठानियां को महासचिव बना दिया।
उधर कांग्रेस नेता सुनील कश्यप भी सामने आए। सुनील कश्यप ने खुद को पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन देहरा का प्रधान बताया। कश्यप ने कहा कि यूनियन में 60 लोग है। यह सिर्फ 15 लोग ही नाराजगी जता रहे थे। जिन्हें मना लिया जाएगा। सुनील कश्यप ने कहा कि जेपी वालिया ने सर्वसम्मति से ही उन्हें प्रधान बनाया था। क्योंकि जेपी वालिया अस्वस्थ रहते हैं। जहां तक ठेकेदारों से कमीशन लेने की बात है। कोई भी कमीशन किसी भी ठेकेदार से नहीं ली जाती है। पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन देहरा एक गैरराजनीतिक संगठन है।