निगम का आया एक और नया तुगलकी फरमान,टैंको के समीप जाकर फोटो लेना हुआ वर्जित

नगर निगम सोलन ने इन दिनों एक और नया फरमान जारी किया है,, अब पानी के टैंकों के पास जाकर फोटो लेना प्रतिबंधित हो गया है,, जहां इन दिनों शहर वासी पानी की किल्लत से से जूझ रहे है तो वही निगम के आलाधिकारियों का कहना है की अगर टैंको के समीप जाकर किसी की पानी की स्थिति का मुआयना करना है तो निगम से परमिशन लेनी होगी,,,

इस बारे में जब भाजपा पार्षद से बात की तो उनका कहना है की सुरक्षा की दृष्टि से निगम का यह निर्णय तो सही है परंतु ,, इसको लागू करने से पहले वह एक नोटिस तो निकाल लेते ,, भारत लोकतांत्रिक देश है और यहां प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार प्रदान है,और सार्वजनिक स्थान पर फोटो लेना कोई जुर्म नही है इस तरह के नियम अगर नगर निगम अगर बनाती है तो वह पहले सभी को उसके बारे में बता दे ,,पर ऐसा हुआ ही नहीं ,,अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अब उन्होंने टैंको के समीप जाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया।