क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा काले बिल्ले लगाकर पेन डाउन स्ट्राइक करने के दृश्य इसके अलावा अस्पताल परिसर में मरीजों के द्वारा डॉक्टरों का इंतजार करने के दृश्य l
हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के तत्वाधान में बिलासपुर जिला के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण काले रिबन लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं l
लेकिन आजसे डॉक्टरों ने अढाई घंटे की पेंट डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है l
आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए
हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा,
ने पत्रकारों को बताया
कि वह शांतिपूर्ण तरीके से काले रिबन लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जिसके चलते उन्हें ढाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू करने का निर्णय लेना पड़ा है उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा यथावत चलती रहेगी जिसमें मरीजो को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी उन्होंने मरीज और उनके परिजनों से भी उनकी इस मांगों को लेकर साथ देने की अपील भी की है
उन्होंने कहा कि उनकी सभी मांगे पूरी ना होने तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और आगामी दिनों में भी अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आने वाले समय में उनका यह विरोध प्रदर्शन और भी उग्र हो सकता है इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु व स्वास्थ्य मंत्री से चिकित्सकों की मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की है l