दिल्ली में आयोजित तीसरी अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोलन के भूषण ने प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। भूषण प्रतियोगिता के बीच आयोजित रेफरी सेमिनार में उत्तीर्ण हुए है। भूषण को वाको वर्ल्ड किक बॉक्सिंग महासंघ के ततामी स्पोर्टस के वर्ल्ड टेक्निकल डायरेक्टर मिस्टर ब्रेन बैक ने रेफरी शिप का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। भूषण के अलावा देश भर से आए रेफरी को बैक ने टेक्निकल ट्रेनिंग दी। इस सर्टिफिकेशन के बाद भूषण वाको के अंतर्गत होने वाली हाई लेवल की प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका अदा करेंगे। बता दें की इस प्रतियोगिता में 15 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। भूषण पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है। इन दिनों सोलन में तैनात है। वे इससे पूर्व किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। भूषण मार्शल आर्ट के प्रति समर्पित है। पुलिस की नौकरी से जैसे ही समय मिलता है तो कोचिंग लेते और देते रहते है। उनके कई शागिर्द भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके है। भूषण का कहना है की रेफरी शिप सेमिनार में किक बॉक्सिंग की न्यूनतम तकनीकों को सीखने का मौका मिला। इन तकनीकों को अपने स्टुडेंटस के साथ साझा कर आगामी प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने किक बॉक्सिंग के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव का आभार जताया व कहा की यादव की बदौलत किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने अपने गुरु इकबाल खान को भी श्रेय दिया।