पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉo अजय सिंह का की वायु गुणवत्ता पर की रिसर्च नेशनल कांफ्रेंस में होगी प्रदर्शित

टीबी को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग सोलन रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है, तो वहीं अब स्वास्थ्य विभाग सोलन में कार्यरत पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय सिंह की टीवी पर की गई रिसर्च अब नेशनल कांफ्रेंस में प्रदर्शित होने जा रही है जो कि पूरे जिला के लिए गर्व का विषय है,,
वायु गुणवत्ता पर की गई उनकी रिसर्च टीवी मुक्त देश बनाने में कारगर सिद्ध होगी ,,
23 से 25 तारीख को नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल नई दिल्ली में डॉक्टर अजय सिंह अपने काम को दर्शाने जा रहे हैं इस कांफ्रेंस में 450 प्रतिभागी भाग लेगे,, उनके यह रिसर्च टीवी में एक और नया आयाम स्थापित कर देगी,, क्योंकि अगर वायु की गुणवत्ता सही हो तो टीवी से बचा जा सकता है,,

डॉ अजय सिंह से जब बात की तो उनका कहना है कि जब मेने यह रिसर्च की तो पाया कि गांव फैक्ट्री इंडस्ट्री में अधिकतर जगह एयर क्वालिटी सही नही है वहां पर एयर क्वालिटी को मापा गया उसके बाद जागरूकता अभियान लगाकर इंडस्ट्री मलिक फैक्ट्री मालिक और गांव वासियों को बताया गया कि किस तरह से एयर क्वालिटी को ठीक किया जा सकता है,,
उनका कहना है कि घर में हवा की गुणवत्ता सही होने के लिए रोशनदान का सही जगह पर होना आवश्यक है , साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि घरों के आसपास गंदगी ना जलाएं ,और घरों के आसपास पेड़ पौधे अवश्य लगाएं।

उनका कहना है कि इस रिसर्च पर नौणी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर 2 साल शोध किया गया और इसके परिणाम भी अच्छे आए हैं इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर इसे अंकित किया जा रहा है और अब मैं इसे दिल्ली में दिल्ली में अपने इस शोध को प्रदर्शित करने जा रहा हु ,जोकि टीबी मुक्त देश बनाने में एक कारगर कदम सिद्ध होगा ।