शिमला : दलाई लामा के जन्मदिन पर तिब्बतियन स्कूल में विशेष कार्यक्रम

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 88वां जन्मदिन के मौके पर शिमला के तिब्बतियन स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान व डिप्टी मेयर उमा कौशल भी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने परम पावन दलाई लामा के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी।

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि दलाई लामा अहिंसा, करुणा व भाईचारे का प्रतीक हैं। दुनियाभर में प्रेम, शांति व भाईचारे के अग्रदूत के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने तिब्बत और वहां के लोगों के अधिकारों के लिए दलाई लामा के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दलाई लामा को इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोगों और प्रदेश के बीच 75 सालों का गहरा रिश्ता है। उन्होंने दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व के बारे में भी बताया। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि दलाई लामा लगातार तिब्बत को आजादी दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

साथ ही उन्होंने किन्नौर में किसी भी तरह की चीनी घुसपैठ की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके चुनाव क्षेत्र के दौर में चीन की कोई घुसपैठ नहीं है, लेकिन अरुणाचल प्रदेश में चीन की ओर से की जा रही घुसपैठ से सब भली-भांति वाकिफ हैं।