कहा मोदी निर्मित नौकरियों का अकाल पिछले 10 वर्षों के अन्याय काल की चरम सीमा पर
कहा सबका साथ, सबका विकास कहने वाली भाजपा में हो रहा केवल दो लोगों का विकास
एंकर रीडः-
आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान की मीडिया इंचार्ज रितु चैधरी ने शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि मोदी निर्मित नौकरियों का अकाल पिछले 10 वर्षों के अन्याय काल की चरम सीमा पर है। भारत के बेरोजगारी संकट का एक नया विश्लेषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत पिछले 10 वर्षों के बेरोजगारी संकट को उजागर करता है। 10 साल पहले की तुलना में, कम लोग काम कर रहे हैं, युवा सबसे अधिक प्रभावित हैं और नौकरियों में बहुत कम वेतन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले मोदी सरकार ने सपना दिखाया था हम सबका साथ और सबका विकास करेंगे, परंतु विकास दो लोगों का ही होकर रह गया। मोदीे सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों देने का दावा किया था जो नही मिली। 30 लाख से ज्यादा आज पद खाली है। किसानों की आय को दुगना करना तो दूर उन्हे उनका हक भी नही दे पाए। केंद ने नारी समान की बात कही थी, परंतु आज देश में नारी उत्पीडन बड़ा है। बच्चियां स्कूल कालेजों में जाने से डरने लगी है। केंद्र सरकार ने बेटी बचाने की बात कही, परंतु मणीपुर में बेटी को निवस्त्र गुमाया गया। वे भी उस बेटी को जिसका पिता कारगिल में लड़कर आया। आज तक अपराधियों को सजा नही दी गई। मोदी सरकार के खिलाफ जो भी बोले तो उसके खिलाफ केंद्र कार्रवाई पर उतर जाती है। रितु चैधरी ने कहा मोदी सरकार के तहत कमाई में बिल्कुल भी वृद्धि नहीं हुई है। वेतनभोगी श्रमिकों की कमाई पांच साल पहले की तुलना में 12 प्रतिशत कम है, जबकि ग्रामीण मजदूरों की आय 5 प्रतिशत कम है। उन्होंने कहा आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है। मोदी सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान है। आज किसान सड़कों पर है, जिसे पूरा देश देख रहा है।