भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा कोऑपरेटिव सोसाइटीज पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा की नव अंकुरित किसान नेता जो देश में अराजकता की राजनीति में अपनी राजनीति तलाश रहे है , प्रदेश में किसानों बागवानों व भेड पलकों के हित में कार्य करने वाली स्थाई अपेक्स कोऑपरेटिव सोसाइटीज जो छोटे किसानों व बागवानों के हितों के लिए कार्य करती हैंऔर हिमफैर्ड के चुनाव संपन्न हुए आज लगभग 7 महीने का कार्यकाल पूरा हो गया उसमें सरकार तीन नॉमिनेशन नहीं कर पा रही है।बोर्ड का अभी तक गठन नहीं हो पाया यहां तक के एक बैठक अस्थाई अध्यक्ष की अध्यक्षता में भी संपन्न नहीं हो पाई किसानों बागवानों की आय की चिन्ताग्रस्त व्यवस्था परिवर्तन सरकार बगीचों वह कृषि योग्य भूमि में कृषि उपकरण उपलब्ध कराने वाली संस्था हिमफैर्ड नहीं चला पा रही आंदोलन जीवियों की चिंतित करने वाले नेता आज किसानों को हिमफैर्ड के माध्यम से खाद व कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं।
मिल्क फैड का चुनाव नॉमिनेशन के पश्चात आपदा के कारण निरस्त कर दिया गया था आज तक चुनाव ही संपन्न नहीं हो पाया जिसके ऊपर ₹100 लीटर दूध खरीदने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। विवेक ने कहा, वूल फेडरेशन का अध्यक्ष आज तक नियुक्त नहीं हो पाया 14 महीने का कार्यकाल संपन्न हो गया। जिनके ऊपर एम.ऐस.पी “वूल स्पोट प्राइस” का दायित्व है। जिस व्यवस्था परिवर्तन के ऊपर भेड़ पालकों के पशुओं की वैक्सीनेशन का दायित्व भी है
उनका कहना है की कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी , आमजन, किसान व बागवान तो छोड़िए अपने वरिष्ठ चुने हुए जनप्रतिनिधि कांग्रेसियों को भी उत्तर देने की स्थिति में नहीं है। जिनको लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा भी चिंता व्यक्त कर चुकी हैं। जो ग्रामीण व किसानों के हित में कार्य करने वाली अपेक्स सोसाइटीज के चुनाव संपन्न नहीं करवा पा रहे चुने हुए डायरेक्टर्स में अध्यक्ष नहीं बन पा रहे वह चार लोकसभा सीट जीतने का ख्वाब दिन में देख रहे हैं।