सरकारी कर्मचारियों को नहीं ,बल्कि आम जनता को राहत देने वाला हो बजट :

हिमाचल सरकार का बजट आने वाला है इसको लेकर सोलन शहर वीडियो में भी सरकार के प्रति काफी उम्मीदें देखी जा रही है उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण उम्मीद है प्रदेश की कांग्रेस सरकार उन्हें मायूस नहीं करेगी और हर वर्ग का संतुलित विकास करने में बजट में प्रावधान रखेगी . उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक बल देने की आवश्यकता है और उन्हें बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। वहीं उन्हें स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में विकास लाने के लिए भी बजट में प्रावधान रखने चाहिए।

इस मौके पर व्यापारियों मानव कपूर , देवकी नंदन , मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार को ऐसा बजट देना चाहिए जिससे जो आम जनता को राहत प्रदान करे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारियों को हर बजट का लाभ मिलता है लेकिन आम जनता केवल मुंह ताकते रह जाती है इसलिए आम जनता के लिए बजट लाने की आवश्यकता है। ताकि आम जनता का जीवन यापन आसान हो सके .उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य रेलवे रोजगार को बढ़ाने के लिए बजट लाना चाहिए और उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए आज तक बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है अगर प्रदेश सरकार व्यापारियों को कुछ राहत प्रदान करें तो बहुत अच्छा होगा और उसका सभी स्वागत भी करेंगे