रास्ते आमली वाले घाट नमक स्थान के पास ऊंची पहाड़ी से तेंदुआ नीचे सड़क पर जोर से गिरने से दिमाग में चोट लगने के कारण मिला घायल अवस्था में उपचार के उपरांत तेन्दुए ने तोड़ा दम नीम अनुसार संबंधित विभाग ने तेंदुआ का किया अंतिम दाह संस्कार l
मामले की कालीचरण वन खंड अधिकारी श्री नैना देवी रेंज ने पुष्टि की है l
एंकर -आज जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी में मुख्य सड़क श्री नैना देवी से भाखड़ा जाने वाला रास्ते आमली वाले घाट नमक स्थान के पास ऊंची पहाड़ी से तेंदुआ नीचे सड़क पर जोर से गिरने से दिमाग में चोट लगने के कारण घायल मिला
स्थानीय लोगों ने तुरंत वनरक्षक को सूचित किया और वनरक्षक अभिषेक कुमार बीट सलोआ वनरक्षक राजेश कुमार बीट खरकड़ी
तथा वन खंड अधिकारी कालीचरण सलोआ नैना देवी रेंज तुरंत मौके पर पहुंचे
और पुलिस को सूचना मिलते ही एक होमगार्ड और दो पुलिस अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए जैसे ही उन्होंने माद तेंदुए को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत पशु चिकित्सालय घवाण्डल जिला
बिलासपुर में उपचार के लिए लाया गया और डॉक्टर अरुण नेगी पशु चिकित्सा अधिकारी तथा उनके समस्त टीम ने तुरंत घायल तेंदुए का उपचार किया
कुछ ही समय के बाद मादा तेंदुए ने दम तोड़ दिया और वन्य रक्षक उसे पोस्टमार्टम के लिए बन विभाग में ले जाया गया l नियमानुसार वन विभाग ने तेंदुए का अंतिम दाह संस्कार किया l मामले की कालीचरण वन खंड अधिकारी श्री नैना देवी रेंज ने पुष्टि की है l