सोलन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायत इन दिनों चली हुई है और अब तो प्रशासन अपने मंसूबों में कामयाबी हो रहा है परंतु कुछ गिने-चुने व्यापारी और शहर वासी ऐसे हैं जो जानबूझकर प्रशासन के नोटिस की अनदेखी कर रहे हैं ऐसा ही मामला क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के पास भी सामने आ रहा है जहां प्रशासन की बार-बार मनाही के बाद भी एक व्यापारी अपनी रेहड़ी लग रहा है प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम रोजाना ही उसे वहां से अपनी रेहड़ी हटाने के लिए कह रहे हैं परंतु वह किसी की बात नहीं मान रहा आज निगम के कर्मचारी दीप हंस ने जब उसे वहां से रेडी हटाने का निर्देश दिया तो उसके बाद भी वह अपनी रेहड़ी वहां से नहीं हटा रहा था ।
जानकारी देते हुए नगर निगम से आए कर्मचारी दीप ने बताया कि अगर यह आज अपनी रेहड़ी यहां से नहीं हटता है तो निगम इस रेहड़ी को जप्त कर लेगी और इसका चलन भी किया जाएगा इसके साथ ही निगम ने आज टैंक रोड हॉस्पिटल रोड कोटला नाला आदि जगहों से अतिक्रमण हटाया इसके साथ ही एक व्यापारी है ओल्ड डीसी ऑफिस पर भी अपनी गोलगप्पे की रेहड़ी लगा रहा है अगर वह भी नहीं माना तो उसकी रेडी भी जप्त कर ली जाएगी।