ठाना-पलौन प्रोजेक्ट में जमीन को कौड़ियों के भाव अधिगृहीत करने के प्रयासों से किसानों में रोष, प्रभावित लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में ठाना-पलौन प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र की किसान सभा कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम जोगिंदर नगर से मिला तथा मुख्यमंत्री को मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से या मांग रखी गई की भूमि के सर्कल रेट के आधार पर पटवार वृत चड़ोंझ में एक बीघा भूमि का मूल्य 85000/- रू. दर्ज किया गया है। ऐसा ही दूसरे पटवार सर्कलों में भी सर्कल रेट बहुत ही कम दर्शया गया है। इस सर्कल रेट के आधार पर किसान की जमीन कौड़ियों के भाव अधिगृहीत करने के प्रयासों का सभी किसान परिवारों में रोष है।
माकपा कुशाल भारद्वाज ने आरोप लगाया कि प्रदेश भर में अनेक निर्माण कार्यों हेतु भूमि अधिग्रहण करने तथा निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए पिछली भाजपा सरकार के दौरान भूमि के सर्कल रेट अत्यधिक घटाए गए हैं, जिससे किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव अधिग्रहित की जा सके। उन्होंने बताया कि हिमाचल किसान सभा तथा प्रभावित किसानों की मांग है कि
पिछली सरकार के दौरान घटाए गए जमीन के सर्कल रेट फिर से बढ़ाए जाएँ। मौजूदा बाज़ार भाव तय करने में विसंगतियों को दूर कर मार्केट रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए। जमीन के सर्कल रेट भी उसके अनुसार तय किये जायें तथा कम किये गए सर्कल रेट वापिस लिए जायें। स्टाम्प ऐक्ट के सेक्शन 47-A के अनुसार सर्कल रेट निर्धारित किए जाए।