उन्होंने कहा कि कल से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में भाजपा प्रदेश सरकार को बेरोजगारी , शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे पर घेरेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी गांरटियां पूर्ण करने में विफल साबित हुई है। प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। शिक्षित युवाओं को नौकरी का वादा करके नौकरी नहीं दी गई धर्मशाला चयन आयोग पर कोई फैसला नहीं है। साथ ही रिजल्ट भी पेंडिंग में है। इन सभी मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा ।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने बताया कि कल से जो बजट सत्र शुरू होगा विपक्ष अपनी भूमिका को बखूबी निभायेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगा युवा नौकरी का इंतेजार कर रहे है शिक्षित युवाओं के आयु सीमा निकलती जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार किसी भी मुद्दे पर सजग नहीं है।