स्वास्थ्य मंत्री मस्त सुविधाएं पस्त:विवेक
स्वास्थ्य सुविधाओं को बदहाल हर गई प्रदेश सरकार
दिन प्रतिदिन बिगड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भाजपा ने भी अब मौजूदा सरकार पर प्रश्न उठाने शुरू कर दिए है ,, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विवेक का कहना है कि कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी बदहाल हो चुकी है कि अस्पतालों में नियमित टेस्ट की सुविधा भी मरीजों को नही मिल रही है ।
विवेक का कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पिछले चार दिनों से एक्सरे की सुविधा तक मरीजों को नहीं मिल रही, यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि जिला के सबसे बड़े अस्पताल में यह सुविधा मरीजों को नहीं मिल रही जहां इस अस्पताल में तीन जिलों के मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं और खुद स्वास्थ्य मंत्री का यह गृह क्षेत्र है यहां सुविधाओं का अभाव होना शर्मसार है, उनका कहना है कि इसके साथ ही अस्पताल में कई बार अस्पताल परिसर में स्टॉफ के व्यवहार को लेकर भी प्रश्न उठते रहते है ,,
विवेक का कहना है कि यह सभी प्रश्न विधानसभा सत्र में उठाए जाएंगे,, सरकार का प्रशासन से नियंत्रण उठ चुका है इस तरह के मामले तभी सामने आते हैं,, भाजपा कार्यकाल में जो संस्थान हमने खोले थे उन्हें भी प्रदेश सरकार ने इस समय बंद कर दिया यह सरकार जनता विरोधी सरकार है अगर इसी को व्यवस्था परिवर्तन कहते हैं तो इस तरह का परिवर्तन कोई नहीं चाहेगा।