सड़क हादसे में अपनी एक टांग खो चुके जोगिंदरनगर के 73 वर्षीय रामलाल,

परिवार की स्थिति बेहद खराब,

प्रशासन से मदद की दरकार

उपमंडल जोगिंदरनगर की ग्राम पंचायत चौंतडा़ के अंतर्गत कोहरा द्रौवडी़ गांव के 73 वर्षीय रामलाल 6 फरवरी मंगलवार दोपहर को जोगिंदर नगर के बस स्टैंड में एचआरटीसी की बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान उन्हें सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर और वहां से टांडा और फिर पीजीआई रेफर किया गया था। इस घटना से रामलाल ने अपनी एक टांग खो दी है। रामलाल के परिवार की स्थिति बेहद खराब है। परिवार में इनकी धर्मपत्नी 70 वर्षीय फूला देवी,उनका लड़का राजेश उनकी पत्नी रक्षा देवी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। लड़का दिहाड़ी मजदूरी करके व रामलाल प्लास्टिक और शीशे की बोतलें एकत्रित कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। लेकिन एकाएक इस घटना से पूरा परिवार चिंतित है वहीं परिवार में कमाने वाला अब सिर्फ उनका लड़का राजेश है।रामलाल की इस दयनीय स्थिति से परिवार बहुत चिंतित है।रविवार को ग्राम पंचायत चौंतडा़ के उपप्रधान रेबत सिंह व सभी महिला मंडल व स्थानीय लोग रामलाल को देखने और परिवार को ढांढस देने के लिए पहुंचे। इस दौरान सभी लोगों ने शासन प्रशासन से अपील की की इस परिवार को उचित मुआवजा और सहायता की जाए। यह परिवार बेहद गरीब है और कच्चे मकान में ही परिवार का गुजर बसर हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को एसडीएम जोगिंदर नगर और एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी और रामलाल के इलाज के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा इस मौके पर उपप्रधान रेवत राम, पूर्व प्रधान किशोरी लाल, अधिवक्ता इंद्र सिंह, हीरामणि, राकेश कुमार,मंगत राम,राजकुमार, मधु, महिला मंडल की महिलाएं व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
खाता संख्या राजेश कुमार: 40131636867
आईएफएसई कोड -SBIN0011955 गूगल पे -9805777365