एनपीए बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर 26वें दिन भी क्षेत्रीय अस्पताल में जारी है डॉक्टरों का काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन

13 फ़रवरी को होगी सीएम से डॉक्टरों की मुलाकात एनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर लगातार डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी आज 26वें दिन डॉक्टरों द्वारा काले बिल्ले लगाकर ओपीडी में सेवाएं दी जा रही है। बीते कल रविवार को सीएम सुक्खू से मिलने का समय डॉक्टरों को मिला था लेकिन अब उन्हें 13 फरवरी का समय मिला है।

अब 13 फरवरी को डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अपनी बात सरकार के समक्ष रखेंगे उसके बाद यदि बातचीत में डॉक्टरों की मांगों को नहीं माना जाता है तो डॉक्टर राज्य स्तरीय कमेटी के आव्हान पर रणनीति तैयार करेंगे।
वहीं आज सोलन में मीडिया से बातचीत में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉक्टर कमल अटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बीते कल रविवार का समय सीएम से मिलने का मिला था लेकिन अब 13 फरवरी का समय उन्हें मिलने का दिया गया है लेकिन जब तक उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है तब तक वे इसी तरह से वह काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाएं देते रहेंगे, और अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो सीईसी की बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।