गंदगी में डूबी मनाली सफाई कर्मी हड़ताल पर

Manali sanitation workers on strike, immersed in filth

सफाई कर्मियों का  नगर परिषद मनाली जमकर शोषण कर रही है। लेकिन अब  यह शोषण नहीं होने देंगे। यह चेतावनी मनाली के सफाई कर्मियों ने नगर परिषद को दी है।  उन्होंने कहा कि सफाई का ठेकेदार जब मनाली से काम छोड कर भाग गया तो नगर परिषद के अधिकारियों ने उन्हें काम पर लाने के लिए काफी मिन्नतें की।  इस लिए उनके द्वारा  दिए गए आश्वासनों पर कोरोना के समय से अब तक  मनाली को साफ़ रखने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई यहाँ तक कि लोन पर लेकर अपने ट्रक भी काम पर लगाए।  अब परिषद ने नया तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि वह पुराने ट्रक नहीं लगाएंगे।  जो बात तर्क संगत नहीं है।  उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अभी तो उनके ट्रकों की किश्त भी पूरी नहीं हुए है ऐसे में वह नए ट्रक कहाँ से लाएं।  इस लिए परिषद की मनमानी के खिलाफ उनके द्वारा अनिश्चितकाल हडताल जारी रहेगी। मनाली में कोई भी सफाई कर्मी सफाई नहीं करेगा। अगर नगर परिषद नहीं मानती है तो इस से भी भयानक परिणाम उन्हें भुगतने पडेंगे