चतुर्थ श्रेणी के अध्यापकों के साथ भेदभाव कर रही सरकार, क्या हम नहीं है पेंशन के हकदार

जिला स्तरीय चतुर्थ श्रेणी शिक्षा विभाग समिति की आमसभा आज सोलन के ओल्ड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जानकारी देते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दयानंद ने बताया कि सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ही ऐसे हैं जो 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं परंतु ना हमें पेंशन मिलती है और ना ही हमें टीए डीए मिल रहा है,
अगर हमें कहीं और ड्यूटी के लिए भेज दिया जाता है तो उसका खर्च भी हमें खुद ही उठाना पड़ता है सरकार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है हम भी पेंशन के हकदार है हमें भी टी ए डी ए मिलना चाहिए, परंतु सरकार हमारी बात ही नहीं सुनती आज तो हमने अपनी एक आम बैठक आयोजित की है अगर प्रदेश सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो आगामी दिनों में हम पेंशन के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं चतुर्थ श्रेणी के अध्यापक भी अपनी उतनी ही सेवाएं शिक्षा विभाग को दे रहे हैं जितनी अन्य शिक्षक दे रहे हैं पर फिर भी हमारे साथ ही भेदभाव किया जाता है।