नगर निगम की महापौर उषा शर्मा ने आज शहर के मॉल रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया और बताया कि पार्क के जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम कार्य कर रही है और शहर में जितने भी पार्क है उनका सौंदर्य करण किया जाएगा शहर के मॉल रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क में शहर से ही नहीं अपितु बाहर के लोग भी यहां आते हैं इसकी दीवारों पर कलर किया जाएगा पार्क में फूल लगाए जाएंगे और अन्य भी विकास के कार्य पार्क में चले हुए हैं इसके साथ ही नगर निगम ने पार्क में झूले भी लगाए हैं और जो झूले टूट गए हैं उनका भी जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा,
महापौर उषा शर्मा का कहना है कि इस पार्क से ही मॉल रोड की सुंदरता को चार चांद लगाते हैं और नगर निगम का यही प्रयास है कि शहर में जितने भी पार्क है उनका सौंदर्य करण किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने शहर वासियों से अपील भी की है कि शहर में स्वच्छता बनाए रखें और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाएं कूड़ा प्रॉपर रूप से नगर निगम के कर्मचारियों को ही अलग-अलग करके दें तभी शहर साफ और स्वच्छ बना रह सकता है और सिर्फ नगर निगम के कार्य करने से शहर स्वच्छ नहीं बनेगा शहर वासियों को भी चाहिए कि वह नगर निगम का पूरा सहयोग करें।