मंगोलपुरी के कतरन मार्केट में लगी भीषण आग, फायर की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में गुरुवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगोलपुरी कतरन मार्केट में अचानक आग लग गई. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना गुरुवार तड़के करीब 3 बजकर 24 मिनट पर दी गई थी.

दमकल विभाग को मंगोलपुरी कतरन मार्केट में आग लगने की सूचना जैसे ही मिली, चार अग्निशमन वाहनों को तुरंत ही मौके पर भेजा गया. आग खुली जगह पर लगी थी और पास ही मे ही डीटीसी बस टर्मिनल सहित पेट्रोल पंप भी है. आग ज्यादा न फैले, इस प्रयास के चलते आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग किन कारणों से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है इसलिए घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही आग लगने का कारण सामने आ पाएगा. इससे पहले पुलिस के मालखाने में भी आग लगने की घटना सामने आई थी.