दिल्ली में स्पेशल सेल ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 20 पिस्टल व अन्य चीजें बरामद

राजधानी में पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. टीम ने मध्य प्रदेश से हथियार की खेप लाकर दिल्ली- एनसीआर के अपराधियों तक पहुंचाने वाले हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 20 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, मोबाइल, सिम इत्यादि बरामद किया गया है.

डीसीपी मनोज सी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर की पहचान गंधदास डावर के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का रहने वाला है. एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप सिंह की टीम ने इस हथियार तस्कर को ट्रैक करने में कामयाबी पाई. तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 11 के द्वारकाधीश अपार्टमेंट के पास ट्रैप लगाया. इसके बाद हथियार तस्कर को उस समय दबोच लिया गया, जब यह कंसाइनमेंट आगे किसी को देने के लिए वहां पहुंचा.

टीम ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह पिछले दो साल से इस तरह की हथियार सप्लाई कर रहा है. उसने बताया कि वह बुरहानपुर के आर्म्स मैन्युफैक्चरर से हथियार लाता है और दिल्ली एनसीआर सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बदमाशों को सप्लाई करता है. एक हथियार की सप्लाई करने पर उसे 1000 रुपए कमीशन के रूप में मिलते थे. उसने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह दो साल पहले इस धंधे में शामिल हुआ था.