11 फरवरी को डॉक्टर एसोसिएशन से बातचीत करेंगे सीएम, तब तक जारी रहेगा रोष प्रदर्शन

NPA बहाल करने समेत पांच प्रमुख मांगो को लेकर आज 20वें दिन भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जारी है डॉक्टरों का काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन
NPA बहाल करने समेत पांच अन्य प्रमुख मांगो को लेकर आज 20वें दिन भी मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर अपने प्रदर्शन को जारी रखा है। डॉक्टरों का कहना है कि सीएम साहब से उन्हें फरवरी के पहले सप्ताह में मिलने का समय दिया था, परंतु बीते कल जब प्रदेश के मुख्यमंत्री से हमारी बातचीत हुई तो उन्होंने हमें 11 फरवरी को अपने आवास स्थान पर ही मिलने बुलाया है साथ ही आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही डॉक्टरों का एनपीए बहाल हो जाएगा।

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन के प्रधान डॉ कमल अटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगो को लेकर अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए है,आज 20वा दिन है  अपनी मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। परंतु बीते कल मुख्यमंत्री ने हमें 11 जनवरी को अपने आवास स्थान पर बातचीत के लिए बुलाया है उसे दिन हम अपनी मांगों को लेकर उनसे मिलेंगे और अगर एनपीए बहाल नहीं किया गया तो आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी, अभी हम सिर्फ शांतिपूर्वक रूप से ही अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं हमें विश्वास है कि हमारी मांगों को सुना जाएगा और एनपीए बहाल किया जाएगा।