एक और जहां नगर निगम करोड़ों रुपए सिर्फ कूड़े को नष्ट करने के लिए लगा रही है और घर-घर जाकर भी कूड़ा उठा रही है परंतु शहर में कुछ वार्ड ऐसे भी है जहां गंदगी के अंबार लगे रहते हैं यूं तो निगम कूड़ा सालोगड़ा में डंब करती है लेकिन वार्ड नंबर 10 की हालत देखने के बाद ऐसा लगता है कि सारा कूड़ा वार्ड नंबर 10 में ही डंप किया जा रहा है कूड़े के अगर बात करें तो इतना कूड़ा पूरे सोलन शहर में भी नहीं देखने को मिलेगा जितना कूड़ा वार्ड नंबर 10 में देखने को मिला जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिसकी पार्षद कोई भी सुध नहीं ले रहे हैं।
इस विषय पर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम की गाड़ी कभी-कभी कूड़ा उठाने आती है अन्यथा यह कूड़ा यही सड़कों पर पड़ा रहता है जिसकी कोई भी सुध नहीं लेता।
वार्ड में पड़ी इस गंदगी से अब बीमारियों का खतरा भी बढ़ चुका है परंतु शहर वासी फिर भी उसी जगह कूड़ा डंप कर जाते हैं जहां निगम घर-घर से कूड़ा उठा रही है तो वही वार्ड नंबर 10 की स्थिति कुछ और ही बयां करती है इस पर स्थानीय पार्षद और निगम ने जल्द से जल्द कोई संज्ञान नहीं लिया तो भविष्य में सलोगरा की साथ-साथ वार्ड नंबर 10 भी एक नई डंपिंग साइट बन जाएगी।