हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जनपद के चित्रकार दीप धनजंय की बनाई पेंटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए सिलेक्ट हो गई है। अब दीप धनंजय यूएसए और इटली में सजने वाले प्लेटफार्म में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पेंटिंग्स यूएसए और इटली (USA and Italy) में होने वाले वर्ल्ड स्तर की पेंटिंग प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय चित्रकार दीप धनंजय द्वारा बनाई गई जुआणी महादेव के (मडेगा) मुख्य गुर की वॉटर कलर पेंटिंग की सिलेक्शन अंतर्राष्ट्रीय फैब्रियानो इन एकवरलो इन वॉटर कलर (International Fabriano in Aquarello in Water Color) 2024 प्लेटफॉर्म इटली में हो चुकी है। यह विश्व का नंबर -1 वॉटर कलर पेंटिंग का प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर हर साल हर एक देश से कुछ एक कलाकारों की कलाकृतियां चुनकर ली जाती है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया जाता है। क़ुल्लू ज़िला से ताल्लुक रखने वाले दीप धनंजय ने भी इस वर्ष प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमाचल की संस्कृति और परंपरा से जुड़ी कुछ एक कलाकृतियां ऑनलाइन अपलोड की थी।
पेंटिंग में महादेव के गुर का पोर्ट्रेट, जिसमें गुर ने सफेद रंग का साफा पहना हुआ है। यह साफा सिर्फ महादेव के जो मडे़गा गुर होते हैं, वहीं पहनते हैं। इस तरह की पेंटिंग बनाई है कि शायद कुछ देर में तस्वीर बोल पड़े। यह यहां की प्राचीन संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करने वाली पेंटिंग है।
चित्रकार दीप धनंजय का कहना है कि उनकी बनाई पेंटिंग की सिलेक्शन हुई है और यह कलाकृति 26 अप्रैल को इटली के फैब्रियानो शहर में प्रदर्शित की जाएगी। जिसके बाद इटली के बोलोग्ना शहर में भी प्रदर्शित की जाएगी। इटली के बाद 14 अक्टूबर 2024 को अमेरिका के टेक्सस शहर में प्रदर्शित की जाएगी। दीप धनंजय का कहना है कि यह उनके लिए बड़े गौरव की बात है कि उनकी बनाई पेंटिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच मिल रहा है, जहां वर्ल्ड भर से सिलेक्ट की हुई पेंटिंग होंगी।
धनंजय ने बताया कि इस वॉटर कलर प्लेटफॉर्म (Watercolor platform) में पूरे विश्व से 95 देशों ने भाग लिया हुआ है और इस प्रोजेक्ट में मेरे सबसे बड़े मार्गदर्शक गुरू रजत सुभ्रा बंदोपाध्याय रह चुके हैं। उनके बताए गए रास्ते पर चलने से मैं आज इस प्लेटफॉर्म तक पहुंच चुका हूं और आगे भी प्रयास जारी है।