दिल्ली के बिंदापुर इलाके में अपनी मां के घर में चोरी करने वाली एक महिला को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की पहचान श्वेता के रूप में हुई है. पुलिस से बचने के लिए महिला ने बुर्का पहनकर वारदात को अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली. पुलिस ने महिला के कब्जे से गहने, साढ़े नौ हजार रुपये और बुर्का बरामद कर लिया है.
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को सेवक पार्क उत्तम नगर निवासी कमलेश ने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस को बताया गया कि घर से लाखों कीमत की ज्वेलरी और कैश चुराए गए हैं. इस मामले में बिंदापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. द्वारका जिला के एंटी वर्गलरी सेल के इंचार्ज विवेक मैंदोला की टीम को घर का मुख्य दरवाजा और अलमारी का ताला टूटा हुआ नहीं मिला.
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में काले बुर्के में एक महिला संदिग्ध रुप से घर में प्रवेश करते नजर आई. टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इस महिला की पहचान कर उसे पकड़ लिया. वह शिकायतकर्ता महिला की बड़ी बेटी निकली. आरोपी बेटी से जब पूछताछ किया तो उसने खुलासा किया कि उसकी मां का मोह छोटी बहन में ज्यादा था. इसलिए उसे छोटी बहन के प्रति ईर्ष्या और द्वेष की भावना बढती चली गई. इसी बीच कुछ कर्ज भी हो गया था. इस वजह से उसने अपनी मां के ही घर में चोरी करने की प्लानिंग की.
इसके लिए उसने जनवरी में अपना निवास मोहन गार्डन से सेवक पार्क, उत्तम नगर में शिफ्ट किया. घर बदलने का झांसा देकर उसने अपनी मां को अपने घर बुलाया. फिर, मां के घर की चाबी चुरा ली. सब्जी लाने के बहाने वह घर से निकल गई. वह उत्तम नगर वेस्ट स्थित शौचालय में अपने कपड़े बदलकर बुर्क़ा पहन लिया. फिर वारदात के बाद वापस शौचालय में आकर कपड़े बदलकर घर चली गई. उसने बताया कि गहने को एक ज्वैलर को बेच दिया है. पुलिस ने ज्वैलर के कब्जे से गहने बरामद कर लिए हैं.